रावल क्रिकेट आकदमी तीन रन से जीती
फरीदाबाद में आयोजित चतुर्थ साहिल रस्तोगी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रावल क्रिकेट अकादमी ने एलबी शास्त्री क्रिकेट शाला को तीन रन से हराया। रावल ने 268 रन बनाए, जिसमें विराट त्यागी ने 92 रन बनाए।...

फरीदाबाद। नोएडा स्थित क्रिकेट मैदान पर चल रहे चतुर्थ साहिल रस्तोगी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी ने एलबी शास्त्री क्रिकेट शाला को तीन रन से हराया। विराट त्यागी को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। रावल क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। विराट त्यागी ने 92, अभिषेक ने 58 और देव भड़ाना ने 51 रन बनाए। एलबी शास्त्री क्रिकेट शाला की ओर से फरजान व कैमी ने तीन-तीन विकेट लिए। एलबी शास्त्री क्रिकेट शाला की टीम 265 रन पर आल आउट हो गई।
देवयांशु ने 87 और फरजान ने 41 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से रुद्र भाटिया ने तीन और विराट त्यागी ने दो विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।