गिरीराज सेना के शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रह
चक्रधरपुर में श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला में दिवंगत कमलदेव गिरि के जन्मोत्सव पर 14 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डॉ अंशुमान शर्मा ने उद्घाटन किया। शिविर में 188 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें 165...

चक्रधरपुर, संवाददाता। शहर के श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला में बुधवार को गिरिराज सेना के संस्थापक दिवंगत कमलदेव गिरि के जन्मोत्सव पर 14 वें रक्तदान शिविर आयोजिन हुआ। शिविर का उद्घाटन अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमान शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया। वहीं रक्तदान शिविर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व विधायक शशि भूषण सामड़ ने पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेंट देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में 188 रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें समय भारतीयकरण कुल 165 युनिट रक्त संग्रह हुआ। मौके गिरिराज सेवा प्रमुख उमाशंकर गिरि, फुलनदेव गिरि, पुजा गिरि, मनोज जिंदल, दीपक गुप्ता, सुमीत पोद्दार, अमित पोद्दार, संजीव गिरि, संजय दत्ता, सन्नी साव, राजकुमार यादव, राम साव, संतोष साव, सुनिल साव, एस पुष्प लता के अलावा काफी संख्या में गिरिराज सेना के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।