Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSearch Continues for 9-Year-Old Girl Drowned in Ganga during Bathing in Rajasthan

कछला में डूबी राजस्थान की बच्ची नहीं मिली, तलाशी स्थगित

Badaun News - राजस्थान के धौलपुर जनपद में 9 वर्षीय परी शर्मा गंगा स्नान करते समय डूब गई। चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने हिस्सा लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 1 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
कछला में डूबी राजस्थान की बच्ची नहीं मिली, तलाशी स्थगित

गंगा स्नान करते समय डूबी राजस्थान की बच्ची का चौथे दिन तक कोई पता नहीं चल सका। दो दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी बीती देर शाम वापस लौट गई। स्थानीय गोताखोरों की टीमें भी शांत हो गईं। अब पुलिस कछला घाट से लेकर कादरगंज घाट तक निगरानी बनाए हुए है। 27 अप्रैल, अमावस्या के दिन राजस्थान के जनपद धौलपुर के थाना एवं कस्बा मनिया निवासी भूरे शर्मा की नौ वर्षीय पुत्री परी शर्मा गंगा स्नान करने कछला घाट पर आई थी। जहां पुल के पश्चिम दिशा में परिजनों के साथ स्नान करते समय वह डूब गई।

परिजनों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद नाविक और गोताखोर पहुंचे और तलाश करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की अतिरिक्त टीम बनाकर तलाश कराई। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने घाट से 8-10 किलोमीटर दूरी तक कासगंज जनपद की सीमा तक रेस्क्यू अभियान चलाया। सफलता नहीं मिलने पर टीम मंगलवार देर शाम वापस लौट गई। वहीं गोताखोरों की टीम भी बुधवार, चौथे दिन गंगा में नहीं उतारी गई। परिवार भी थक-हारकर सब कुछ गंगा मईया के भरोसे छोड़कर वापस घर लौट गया। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि गंगा घाट के दुकानदारों सहित गंगा के तटवर्ती थाना कादरचौक और कासगंज के सुनगढ़ी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निगरानी रखने तथा मिलने पर सूचित करने को कहा गया है। घाट दूर स्नान करते राजस्थानी श्रद्धालु कछला गंगा घाट के दुकानदारों ने बताया कि राजस्थान से आने वाले श्रद्धालु गंगा घाट के भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर, एकांत में स्नान करते हैं। दुकानदारों या पंडों के कहने पर भी नहीं मानते। इस कारण डूबने जैसा हादसा होने पर नाविकों और दुकानदारों को पहुंचने में 5-10 मिनट का समय लग जाता है। गंगा घाट पर पुलिस भी तैनात नहीं रहती, जिससे श्रद्धालु मनमर्जी से किसी भी स्थान पर गंगा स्नान कर लेते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें