देश की सेवा के साथ करप्शन को खत्म करना टॉपर ज्ञानेश्वर
गोड्डा के वीआईपी कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक बिरंजन कुमार के पुत्र ज्ञानेश्वर कुमार ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.2 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर और जिला टॉप में दूसरे स्थान पर रहा। ज्ञानेश्वर ने...

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। शहर के वीआईपी कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक बिरंजन कुमार के पुत्र ज्ञानेश्वर कुमार ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.2 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर और जिला टॉप में दूसरे स्थान पर रहा। ज्ञानेश्वर के इस बेहतर अंक आने के बाद माता-पिता और परिजनों में खुशी की लहर है। ज्ञानेश्वर एक भाई है और दो बड़ी बहन है। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद लगातार शुभकामनाएं देने के लिए परिजनों और जानने वालों के फोन आने लगे। बेहतर अंक लाने के बाद परिजनों ने लोगों को मिठाईयां बांटी। ज्ञानेश्वर को सर्वाधिक आर्ट्स हिस्ट्री सिविक्स और ज्योग्राफी में 99 अंक प्राप्त हुए, कंप्यूटर में 99 गणित में 93, विज्ञान में 98, अंग्रेजी में99 और हिंदी में 99 अंक प्राप्त किया।
ज्ञानेश्वर ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और देश की सेवा के साथ करप्शन को खत्म करना चाहते हैं। इस दौरान उनकी बड़ी बहन ब्यूटी कुमारी भी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।