‘क्वारब-कैंची की समस्या पर अल्मोड़ा में जुटेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बताया कि क्वारब और कैंची की समस्या से कुमाऊं परेशान है। भाजपा सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने 22 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करने का...

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि क्वारब और कैंची की समस्या से पूरा कुमाऊं परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार और प्रशासन समस्या पर आंखें मूंदकर बैठे हुए है। ऐलान किया कि सरकार को नींद से जगाने के लिए वह 22 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसमें प्रदेश स्तर के नेता और कुमाऊं के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। कहना है कि कैंची धाम का जाम और क्वारब की पहाड़ी लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। पर्वतीय जिलों से तराई को आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है, जबकि जिला प्रशासन केवल रात में क्वारब मार्ग बंद कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।
इसलिए कांग्रेस ने तय किया है कि नींद में सोई भाजपा की सरकार को जगाने की लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सलाह लेकर 22 मई को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। विरोध में प्रदेश अध्य्क्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल, उप नेता सदन भुवन कापड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा आदि करेंगे। घेराव को लेकर जनसम्पर्क और कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए जल्द ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।