DM Expresses Discontent Over Slow Progress of Jal Jeevan Mission in Rural Areas जल जीवन मिशन कार्य धीमा, डीएम हुए नाराज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDM Expresses Discontent Over Slow Progress of Jal Jeevan Mission in Rural Areas

जल जीवन मिशन कार्य धीमा, डीएम हुए नाराज

Badaun News - डीएम अवनीश राय ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पाइप पेयजल योजना के तहत गड्ढों को समय पर भरने की बात कही। जल निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 1 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन कार्य धीमा, डीएम हुए नाराज

डीएम ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि पाइप पेयजल योजना के तहत किए जाने वाले गड्ढों को समयानुसार भरवाया जाएं। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश राय ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए कि जिन 145 परियोजनाओं में कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सूची उपलब्ध कराएं। जो परियोजनाएं दिसंबर 2025 तक पूर्ण होनी है उसकी भी सूची अलग से उपलब्ध कराएं। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण नरेंद्र वर्मा ने बताया कि योजना तहत जनपद में 857 ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं जिसके सापेक्ष 300 ओवरहेड टैंक बनाए जा चुके हैं।

1444 राजस्व गांवों में पाइप पेयजल योजना के तहत शुद्ध व साफ जल पहुंचाए जाना है जिनमें से 785 राजस्व ग्रामों में पहुंचाया जा रहा है। इनमें से 300 राजस्व गांवों में ओवरहेड टैंक तथा शेष में सीधे मोटर के माध्यम से पहुंचा जा रहा है। 29 परियोजनाएं पूर्व से ही संचालित हैं। हर घर जल तहत 379 गांवों में प्रमाणीकरण का कार्य भी हो चुका है। सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, पीएनसी इंफ्रा के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर गुरु प्रताप सिंह सहित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।