Fraud Alert Elderly Man Duped of 72 000 by Fake Water Department Call पानी कनेक्शन काटने के लिए दी थी अर्जी, ठगों ने 72 हजार हड़पे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Alert Elderly Man Duped of 72 000 by Fake Water Department Call

पानी कनेक्शन काटने के लिए दी थी अर्जी, ठगों ने 72 हजार हड़पे

Lucknow News - - व्हाटसएप कॉल कर बनाया दबाव, ओटीपी फारवर्ड करा खाते से निकाले रुपये लखनऊ, संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पानी कनेक्शन काटने के लिए दी थी अर्जी, ठगों ने 72 हजार हड़पे

मदेयगंज कोतवाली में वृद्ध ने पानी बिल जमा करने का झांसा देकर 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने पानी कनेक्शन काटने के लिए अर्जी थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें व्हाटसएप कॉल आई। आरोपितों ने बकाया पेमेंट जमा करने का दबाव बनाते हुए बैंक खाते की डिटेल हासिल कर ली और 72 हजार रुपये हड़प लिए। मदेयगंज निवासी मकसूद अहमद ने 17 मार्च को पानी का कनेक्शन काटने के लिए अलीगंज जल संस्थान में प्रार्थना पत्र दिया था। तीन अप्रैल को मकसूद के पास व्हाटसएप कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह जल संस्थान से बोल रहा है।

आपने पानी कनेक्शन काटने का प्रार्थना पत्र दिया है। कनेक्शन कटने से पहले आपको बिल का भुगतान करना होगा। इसके बाद फोन कट गया। चार अप्रैल को दोबारा से कॉल कर आरोपितों ने मकसूद से उनके खाते की डिटेल हासिल करने के बाद करीब 72 हजार रुपये ऐंठ लिए।पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।