Akshaya Tritiya Celebrated with Over 300 Weddings in Faridabad Despite High Gold Prices अक्षय तृतीया पर खरीदारी से बाजार गुलजार, शादियों से शहर में रौनक , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAkshaya Tritiya Celebrated with Over 300 Weddings in Faridabad Despite High Gold Prices

अक्षय तृतीया पर खरीदारी से बाजार गुलजार, शादियों से शहर में रौनक

फरीदाबाद में अक्षय तृतीया का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 300 से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। सोने की बढ़ती कीमतों के कारण लोग छोटे आभूषण खरीदने के लिए मजबूर हुए। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर खरीदारी से बाजार गुलजार, शादियों से शहर में रौनक

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अक्षय तृतीया का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्मार्ट सिटी में 300 से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इसके अलावा जिले में 20 से अधिक जगहों पर लोगों ने मीठे पानी और गन्ने के जूस की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई। भारतीय सभ्यता में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। हार्डवेयर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पंडित सर्वेश पांडेय ने बताया कि इसे युगादि तिथि भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन परशुराम का जन्म हुआ था। साथ ही इस तिथि पर भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था।

इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था। इसके चलते यह हर लिहाज से बहुत पवित्र माना जाता है। इसे लेकर सोना चांदी, बर्तन खरीदते हैं और घर एवं मंदिरों में पूजा की जाती है। इसके चलते बुधवार को भक्तों की सामान्य दिनों से अधिक भीड़ रही। इस दिन अबूझ साया माना जाता है। इस दिन उस व्यक्ति का भी विवाह हो जाता है, जिसका शुभ मुहूर्त नहीं निकल पा रहा हो। दरअसल, अक्षय तृतीया का दिन विवाह के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। स्मार्ट सिटी में विभिन्न बैंक्वेट एवं मैरिज हॉल में 300 से अधिक शादियां हुई। सूरजकुंड रोड और पृथला स्थित सभी मैरिज और बैंक्वेट हॉल बुक थे। अधिकतर विवाह होने के चलते सूरजकुंड रोड पर लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ा। इसके अलावा पृथला में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर बारातों के होने के चलते जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा इस दिन को शादी के लिए एंगेजमेंट, रोका आदि के कार्यक्रम भी करते हैं। सोने के भाव ने लोगों को किया मायूस स्मार्ट सिटी के आभूषण विक्रेता अक्षय तृतीया अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन सोने के बढ़ते दामों ने उन्हें निराश किया। लोगों ने गले का आभूषण बनवाने की बजाय की हाथों की चूड़ियां और नाक का कांटा बनवाकर ही काम चलाया। बता दें कि इस बार 22 कैरेट सोने का भाव 90200 रुपये चल रहा है। सोने के अधिक दामों की वजह से लोगों ने छोटे आभूषण खरीदें। आभूषण विक्रेता सुशांत नौनिहाल और मुकेश वर्मा ने बताया कि सोने के दाम आसमान छूने की वजह ग्राहक दुकान पर आने से कतरा रहे थे। पिछले वर्ष 22 कैरेट सोने का भाव इस बार से 22 से 25 हजार रुपये तक कम था। पिछले वर्ष गले के आभूषण के अलावा अन्य कई वस्तुएं बनवाई थीं। इस बार बढ़े दामों ने काफी निराश किया। बहुत कम ही ग्राहक दुकान पर चढ़े। छबील लगाकर पुण्य कमाया ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी और बल्लभगढ़ क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई।सेक्टर-18 बाईपास से ओल्ड फरीदाबाद चौक तक पांच जगहों पर छबील लगी थी। इन सभी लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी। सबसे अधिक भीड़ गन्ने के रस की छबील पर रही। यहां पर लोग रस पीने के साथ बोतलों में भरवाकर ले जाते देखे गए। सोने के दाम अधिक होने की वजह से आभूषण खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। चांदी का एक सिक्का खरीदा है। इसके अलावा कुछ बर्तन भी खरीदे हैं। -मिथलेश, ग्रेटर फरीदाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।