death of tigress due to bird flu gorakhpur lucknow kanpur zoo closed samples of employees taken यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर चिड़ियाघर बंद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsdeath of tigress due to bird flu gorakhpur lucknow kanpur zoo closed samples of employees taken

यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर चिड़ियाघर बंद

राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद आरएमआरसी की टीम ने गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचकर 105 कर्मियों का सैंपल लिया। वहीं प्रशासन ने एहतिहातन आगामी 20 मई तक चिड़ियाघर को बंद कर दिया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया गया है।

Ajay Singh Wed, 14 May 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर चिड़ियाघर बंद

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू से बाघिन शक्ति की मौत के बाद हड़कंप मचा है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मंगलवार को आरएमआरसी (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर) की टीम ने चिड़ियाघर पहुंचकर 105 कर्मियों का सैंपल लिया। वहीं प्रशासन ने एहतिहातन आगामी 20 मई तक गोरखपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया गया है। कानपुर चिड़ियाघर 19 मई तक बंद रहेगा। बीमार शेर पटौदी को गोरखपुर इलाज के लिए कानपुर जू लाया गया है। इंफेक्शन फैलने के खतरे के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है। वहीं लखनऊ चिड़ियाघर भी अगले एक हफ्ते के लिए बंद किया गया।

दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज में रेलवे लाइन किनारे 10 मई, 2024 को मादा शावक घायल अवस्था में मिली थी। उस समय उसकी उम्र करीब 10 माह थी। चोट की वजह से वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी। तभी इलाज के लिए उसे यहां चिड़ियाघर लाया गया था। ठीक होने के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया। इसके बाद उसे बाड़े में छोड़ दिया गया। कुछ दिनों बाद अस्वस्थता की वजह से उसे दोबारा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया। छह मई को उसने खाना और पीना छोड़ दिया। सात मई को उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मल्टी आर्गन फेल्योर की बात सामने आई, लेकिन संक्रमण का पता नहीं चला। इस पर विसरा जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा गया, जहां जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। इस बीच उसके इलाज और देखभाल में लगे सभी कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया। मंगलवार को आरएमआरसी की टीम ने चिड़ियाघर पहुंच कर 105 कर्मियों के सैंपल लिए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:कानपुर, गोरखपुर के बाद अब लखनऊ चिड़ियाघर बंद, बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा

चार जानवरों की मौत से अफरातफरी

चिड़ियाघर में हाल के दिनों में चार जानवरों की मौत से हड़कंप मचा है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी अचानक 9 मई को चिड़ियाघर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं।

बीते दिनों में इन जानवरों की हुई मौत

बाघ केसरी : 30 मार्च को केसरी ने दम तोड़ा था। उसे पीलीभीत से लाया गया था।

बाघिन शक्ति : 07 मई को शक्ति की मौत हो गई। उसे मैलानी से लाया गया था।

भेड़िया भैरवी : 09 मई को भेड़िया की मौत हो गई। आदमखोर भेड़िया को बहराइच से रेस्क्यू कर लाया गया था। पोस्टमार्टम में बहुअंग विफलता की रिपोर्ट थी।

तेंदुआ मोना : 10 मई को तेंदुआ मोना की मौत हो गई। मादा तेंदुआ कैंसर से जूझ रही थी।

ये भी पढ़ें:यूपी में मासूम से रेप के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या बोले चिड़ियाघर निदेशक

चिड़ियाघर निदेशक विकास यादव ने बताया कि बाघिन शक्ति की बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर के 105 कर्मियों और अधिकारियों के सैंपल आरएमआरसी की टीम ने लिए हैं। सभी को क्वारंटीन किया गया है। सभी बड़े वन्य जीवों की जांच भी जल्द होगी।

पटौदी से संक्रमण का खतरा कानपुर जू एक हफ्ते बंद

कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार दोपहर अचानक सभी दर्शकों को बाहर कर दिया गया। 19 मई तक जू बंद रखने का फैसला हुआ है। गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद यह फैसला हुआ। कानपुर जू में गोरखपुर से बीमार शेर पटौदी को इलाज के लिए लाया गया है। अधिकारियों को डर है कि पटौदी में बर्ड फ्लू के लक्षण हुए तो संक्रमण फैल सकता है। मंगलवार दोपहर एक बजे लखनऊ से अचानक बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर फोन घनघनाया तो अफसर अलर्ट हो गए।

आईवीआरआई बरेली के डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक शेर पटौदी को लिवर, पैंक्रियाज और बैक्टीरियाल इंफेक्शन है। उसका इलाज चल रहा है। ब्लड इंफेक्शन की जांच के लिए रिपोर्ट गई है। चिकित्सकों का कहना है कि रविवार से मंगलवार शाम तक पटौदी ने महज एक किलो मुर्गे का मांस खाया है। ताकत के लिए ड्रिप से विटामिंस व अन्य पौष्टिक तत्व दिए जा रहे हैं।

पिंजड़े की सफाई, पानी कराया सेनेटाइज

बर्ड फ्लू के खतरे की आशंका को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन से पटौदी के पिंजड़े और आसपास के एरिया को सेनेटाइज कराया। पिंजड़े की भी सफाई की गई। धुलाई से निकले पानी को एक टैंक में जमा कर सेनेटाइज किया गया।

लखनऊ चिड़ियाघर भी एक सप्ताह बंद रहेगा

गोरखपुर के प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद लखनऊ चिड़ियाघर को भी फिलहाल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यहां 20 मई तक बंदी की जानकारी दी गई है। साथ ही चिड़ियाघर के सभी वन्य जीवों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी गई है। लखनऊ चिड़ियाघर में वर्तमान में 998 वन्य जीव हैं।