आदर्श ग्राम पंचायतें बनेंगी दूसरे गांवों के लिए नजीर, काम शुरू
Saharanpur News - सहारनपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए कायाकल्प अभियान शुरू किया गया है। इसमें कांकरकुई, नंदी, लाखनौर, उनाली और रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन...

सहारनपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए कायाकल्प अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत ब्लॉक बलियाखेड़ी की ग्राम पंचायत कांकरकुई, नंदी, लाखनौर, उनाली और रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायत चकवाली को आदर्श बनाए जाने को चयन हुआ था। इसके तहत पांचों ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत रिसोर्स रिकवरी सेंटर बना दिए गए हैं। इनमें से कांकरकुई में अधिकांश कार्य कराए गए हैं। यह सभी ग्राम पंचायत दूसरे गांवों के लिए नजीर बनेंगी। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के 11 विकासखंडों की 884 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं।
खासकर सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दिया गया है। कई ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बन चुके हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को लेकर अनेक कार्य हो रहे हैं। आदर्श अमृत सरोवर तालाब भी विकसित किए जा रहे हैं। इसी तरह पक्के नाले, नालियां और आरसीसी की सड़कें बनाई गई है। इसी क्रम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय भी बने हैं। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस योजना के तहत चिहिंत की गई ब्लॉक बलियाखेड़ी की ग्राम पंचायत कांकरकुई, नंदी, लाखनौर, उनाली व रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायत चकवाली कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जल्द यह ग्राम पंचायतें दूसरे गांवों के लिए नजीर बनेंगी। ----- यह सभी कार्य किए जाएंगे पूरे -- प्रत्येक ग्रामीण के घर शौचालय होगा। -- ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए। -- ग्राम पंचायत की हर सड़क आरसीसी बनी है। -- पक्के नालों और नालियों का निर्माण हुआ है। --अमृत सरोवर तालाबों का सुंदरीकरण हुआ। --तालाबों में दूषित जल जाने से रोकने को सिल्ट कैचर लगाए गए। -- डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र किया जा रहा। --पथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है। ----- वर्जन:- जिले की पांच ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए कार्य शुरू हो गए हैं। इसके तहत इन ग्राम पंचायतों में अनेक कार्य कराए जाने हैं। जल्द पांचों ग्राम पंचायतें आदर्श बन जाएंगी।----आलोक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।