चिरकी में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक की मांग
पीरटांड़ के चिरकी में ग्रामीणों ने अवैध मांस मदिरा की बिक्री और बिनोद धाम के पास बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने अंचलाधिकारी के नाम आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। यह समस्या...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित चिरकी में अवैध मांस मदिरा की बिक्री पर रोक तथा बिनोद धाम के पास बढ़ते अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के नाम आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने खुलेआम मांस मदिरा की बिक्री के खिलाफ नाराजगी जताई है। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित चिरकी में बिनोद धाम के पास न केवल लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है बल्कि इस क्षेत्र में खुलेआम मांस मदिरा की बिक्री की जा रही है। पीरटांड़ थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खुलेआम मांस मदिरा परोसी जा रही है।
इस क्षेत्र में लगभग पचास झोपड़ी में अथवा खुले में कारोबार किया जाता है। साथ ही बिनोद धाम के पास खूंटा खम्भा लगाकर अतिक्रमण भी किया जा रहा है। सड़क किनारे मांस मदिरा की बिक्री व सेवन से राहगीरों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे मांस मदिरा की बिक्री व अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के नाम आवेदन देकर सड़क किनारे मांस मदिरा की बिक्री पर रोक तथा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त समेत थाना प्रभारी पीरटांड़, गिरिडीह विधायक सह मंत्री व टुंडी विधायक को भी प्रेषित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।