CPI M Protest in Hanuman Nagar for Basic Rights and Infrastructure एकमी-शोभन पथ पर धरना आज से, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCPI M Protest in Hanuman Nagar for Basic Rights and Infrastructure

एकमी-शोभन पथ पर धरना आज से

हनुमाननगर के सीपीआई(एम) सचिव सुनील शर्मा ने 15 मई से ज्ञानस्थान वॉटरवेज के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने की पूर्वसूचना दी है। गोढ़ियारी पंचायत में 400 दलित परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
एकमी-शोभन पथ पर धरना आज से

हनुमाननगर, । सीपीआई(एम)हनुमान नगर प्रखंड सचिव सुनील शर्मा ने जनता की ज्वलंत एवं बुनियादी मुद्दों को लेकर दिनांक 15 मई से शोभन एकमी मुख्य सड़क ज्ञानस्थान वॉटरवेज के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने से संबंधित पूर्वसूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी वो अंचल पदाधिकारी, हनुमाननगर को दिया है । पूर्वसूचना में कहा गया है गोढ़ियारी पंचायत के ज्ञानस्थान में 400 दलित परिवार रहते हैं, मगर अभी तक उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है सड़क विद्यालय भवन सामुदायिक भवन नहीं रहने के चलते काफी कठिनाइयों का सामना इस गांव के लोगों को करना पड़ रहा है। सड़क स्वीकृत होने के बावजूद ग्रामीण विकास द्वारा बनाने में आनाकानी किया जा रहा है।

बरसात आने वाला है बाढ़ एवं बरसात के चलते इस गांव का संपर्क शहर से समाप्त हो जाता है। ज्ञान स्थान एवं लाबा टोल में विद्यालय है मगर भवन नहीं है भवन नहीं रहने के चलते बरसात और धूप का सामना छात्र एवं शिक्षक को करना पड़ता है इस संबंध में कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी क्षेत्रीय विधायक सांसद से सड़क एवं विद्यालय निर्माण करने केदिशा में कार्रवाई करने का निवेदन किया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हो सका गोढ़ियारी, डिहरामपुर, तथा पनचोभ पंचायत में बड़ी संख्या में गरीब हैं जिन्हें बास के लिए जमीन नहीं है महेशपट्टी में गरीब सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं मगर उन्हें बंदोबस्ती पर्चा नहीं दिया जा रहा है। दलित बहुल गांव मे सामुदायिक भवन नहीं है। धरनीपट्टी से उर्रा सड़क निर्माण जनहित में नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन पर एम्स निर्माण में काम शुरू हुआ मगर उनके जाते ही साजिश के तहत काम बंद कर दी गई। इसके अलावा कहा गया है कि एम्स निर्माण शुरू करने समेत मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिला कमेटी सदस्य सुधीर पासवान के नेतृत्व में प्रचार जत्था निकल गया। प्रचार जत्था ज्ञानस्थान, एकमी चौक, तारालाही, डीलाही, पुअरिया, बिशनपुर, हनुमान नगर, उर्रा, महेशपट्टी, हरिचंदा, पंचौभ, डीहरामपुर गांव में प्रचार जत्था एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से धरना में शामिल होने की अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।