Saharanpur Police Arrests Three ATM Fraudsters for Stealing Cash via Card Swapping एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम उड़ाने वाले तीन पकड़े, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Police Arrests Three ATM Fraudsters for Stealing Cash via Card Swapping

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम उड़ाने वाले तीन पकड़े

Saharanpur News - सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये उड़ाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 हजार की नकदी, तीन एटीएम कार्ड और एक बाइक बरामद की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 15 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम उड़ाने वाले तीन पकड़े

सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 हजार की नगदी, तीन एटीएम कार्ड, एक बाइक बरामद की। आरोपी मदद करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 17 जनवरी को गांव कोरी माजरा निवासी सागर ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 68 हजार रुपये की नगदी उड़ाने पर कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसी तरह गांव कृष्णी कोतवाली रामपुर मनिहारान निवासी शुभम के खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए थे। घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान खलासी लाइन स्थित छोटी लाइन से आरोपी अनिल पुत्र खजान सिंह निवासी मढ़ाके थाना सहपऊ जनपद हाथरस, आबिद उर्फ मिंटू उर्फ कर्नल पुत्र ताहिर निवासी सोनापुर थाना डमढ़ा जिला पुर्निया बिहार, पिंकी पुत्र जतीजी निवासी ग्राम मेढू जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड, एलफी की दो डिब्बी, 12 हजार की नगदी और एक बाइक बरामद की है। आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाना स्वीकार किया है। -------- सुनियोजित तरीक से घटना को देते थे अंजाम आरोपी सुनियाजित तरीके से घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीनों मिलकर भोले-भाले लोगों को गुमराह करते थे। एटीएम के कार्ड स्लॉट पर एल्फी लगा देते थे, जिससे एटीएम कार्ड फंस जाता था। इनमें से एक आरोपी खाताधारक का पिन नंबर देख लेता था। आरोपी एटीएम के ऊपर हेल्पलाइन नंबर की स्लीप भी लगाते थे, जिस पर आरोपियों का भी नंबर लिखा होता था। आरोपी लिखते थे कि यह कस्टमर केयर का नंबर है। कोई भी असुविधा होने पर नंबर पर संपर्क करें। जब खाताधारक नंबर पर कॉल करता था शातिर आरोपी फोन रिसीव करते थे। आरोपी मदद करने का झांसा देते थे। खाताधारक एटीएम कक्ष से कुछ दूरी पर बुलाते थे। इतने में उनका साथी एटीएम से रुपये निकाल लेता था। यदि एटीएम कैश की लिमिट पूरी होती थी तो कार्ड स्वैप कराकर सराफा कारोबारी के यहां से सोना खरीद लेते थे। ------ लंब समय से लोगों बना रहे थे निशाना, लगी गैंगस्टर दो आरोपी हाथरस और एक बिहार का रहने वाला है। आरोपी यहां पर किराए पर मकान लेकर रहते थे। आरोपी लंबे समय से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी में भी आरोपियों की फुटेज मिली है, जिसके आधार पर ही पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।