Tragic Road Accident in Fatehpur Young Man Dies After Tractor Collision दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Road Accident in Fatehpur Young Man Dies After Tractor Collision

दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Fatehpur News - फतेहपुर में एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए थे, जिनमें से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 15 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर, संवाददाता ट्रैक्टर की टक्कर से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गईं। परिजनों ने अज्ञात में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। बता दें कि मंगलवार की देर रात कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खिदिरपुर गांव के समीप जय गुरुदेव मंदिर के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से एक ही बाइक में सवार राजू उम्र 35 वर्ष, विमल उम्र 27 वर्ष तथा आयुष उम्र 15 वर्ष पुत्र शिवबरन तीनों निवासी घरही खेड़ा कोतवाली बिंदकी सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए थे। सभी को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल से गंभीर हालत में राजू तथा विमल को कानपुर के लिए रेफर किया गया था। हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रो रोकर बेहाल हो रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।