BDO Vijay Shankar Tripathi Addresses Water Issues and Development Works in Block Meeting विकास कार्यों में प्रगति लाने और पानी की समस्या के समाधान के निर्देश, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBDO Vijay Shankar Tripathi Addresses Water Issues and Development Works in Block Meeting

विकास कार्यों में प्रगति लाने और पानी की समस्या के समाधान के निर्देश

Mirzapur News - हलिया में बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने सचिवों और जेई के साथ बैठक की। पानी की समस्या पर चर्चा करते हुए टैंकर से जल आपूर्ति और हैंडपंप के रिबोर के निर्देश दिए। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सचिवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों में प्रगति लाने और पानी की समस्या के समाधान के निर्देश

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार में बुधवार को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने सचिवों व जेई तथा एडीओं पंचायत की बैठक ली । इस दौरान पानी की समस्या व विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा कि पठारी क्षेत्र में जहां पानी की समस्या हो, वहां टैंकर के माध्यम से पेय जल की आपूर्ति की जाए। पीने के पानी के लिए जहां हैंडपंप में पानी नहीं निकाल रहा हो उसे रिबोर बोर कराने के लिये जेई व सचिवों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री आवास, नाली, पौध रोपण के लिए चिन्हित किसानों व ग्राम पंचायत में पौध रोपण के लिये स्थल चयन आदि कार्यो में तेजी लाने के लिये सचिवों को निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में कुछ सचिवों के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर फटकार लगाई और सुधर जाने की हिदायत दी। एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, जेईएमआई विजय कुमार,पसंद, सचिव कौशलेंद्र राव, गौरव सिंह राणा, राजेंद्र बिंद, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।