आग लगने से जलकर खाक हो गया गृहस्थी का सामान
Kannauj News - इंदरगढ़ के कलसान गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सामान और एक मवेशी जलकर मर गया। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे के...

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से गृहस्थी का सामान व एक मवेशी की जलकर मौत हो गई। आग की लपटो को देख आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। कलसान गांव निवासी रूखसाना अपने घर में बैठी थी। उसी दौरान उनके घर के ऊपर रखे छप्पर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से गृहस्थी का सामान व एक मवेशी की जलकर मौत हो गई थी।
करीब एक घण्टे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए। लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।