Teenager Commits Suicide After Parents Deny Permission to Attend Wedding बीमार माता-पिता ने शादी में जाने से रोका, बेटी ने की खुदकुशी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTeenager Commits Suicide After Parents Deny Permission to Attend Wedding

बीमार माता-पिता ने शादी में जाने से रोका, बेटी ने की खुदकुशी

छतरपुर जिले में एक नाबालिग ने अपने माता-पिता द्वारा शादी समारोह में जाने से रोकने के बाद खुदकुशी कर ली। 16 वर्षीय लड़की ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने घटना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 30 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
बीमार माता-पिता ने शादी में जाने से रोका, बेटी ने की खुदकुशी

छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर सिटी में मंगलवार को बीमार माता-पिता ने अपनी नाबालिग छोटी बेटी को शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदार के घर जाने से रोक दिया। इससे क्षुब्ध होकर मंगलवार की रात में नाबालिग ने खुदकुशी कर ली। नाबालिग ने अपने कमरे की छत में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर रात में ही छतरपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर सुशील उरांव घटना स्थल से नाबालिग का शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के शोकाकुल माता-पिता और अन्य परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें शादी समारोह में हरिहरगंज थाना के एक गांव निवासी रिश्तेदार के घर जाने की जिद कर रही थी। परंतु अपनी अस्वस्थता के कारण माता-पिता ने बड़ी बेटी को शादी समारोह में भेज दिया परंतु 16 वर्षीया छोटी बेटी को घर में ही रोक लिया। इससे क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे में चली गई। घर वालों ने जब रात में खाना खाने के लिए छोटी बेटी को ढूंढने लगे तो उसका कमरा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक पुकारने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब आसपास के लोगों का सहयोग लते हुए दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में नाबालिग का शव फंदे से लटका हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।