cbi raid at gaya junction rail depot incharge in custody गया जंक्शन पर पहली बार CBI की 11 घंटे तक रेड, रेल डिपो इंचार्ज समेत 3 हिरासत में; क्या है पूरा मामला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscbi raid at gaya junction rail depot incharge in custody

गया जंक्शन पर पहली बार CBI की 11 घंटे तक रेड, रेल डिपो इंचार्ज समेत 3 हिरासत में; क्या है पूरा मामला

गया रेल डिपो इंचार्ज पर सीबीआई व रेल विजिलेंस टीम को यह शिकायत मिली कि रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से जो सामग्री डिपो में आता था। उसे ग्रुप डी के कुछ कर्मियों के माध्यम से लेनदेन किया जाता है। जांच में टीम को गड़बड़ी की शिकायत मिली है। सूत्रों ने बताया कि आगे और भी जांच की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, गयाTue, 29 April 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन पर पहली बार CBI की 11 घंटे तक रेड, रेल डिपो इंचार्ज समेत 3 हिरासत में; क्या है पूरा मामला

गया जंक्शन के रेल डिपो से रेल सामग्री में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत पर सोमवार को पटना सीबीआई तथा रेल विजिलेंस हाजीपुर की संयुक्त टीम की करीब 11 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान डिपो इंचार्ज सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक डिपो) आरडी चौधरी और दो ग्रुप डी रेल कर्मियों की संलिप्ता को लेकर उन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए साथ पटना ले गई। डेहरी स्टेशन पर कार्यरत सीनियर रेल सेक्शन इंजीनियर राजकुमार द्वारा करोड़ों रुपए का सामान चोरी कर बेचने का लगे आरोप को लेकर सीबीआई ने गया में यह कार्रवाई की है। दो दिन पहले डेहरी व सोननगर में सीबीआई व हाजीपुर रेल विजिलेंस ने छापेमारी कर रेल अधिकारी समेत चार रेल कर्मियों को गिरफ्तार किया था।

गया रेल डिपो इंचार्ज पर सीबीआई व रेल विजिलेंस टीम को यह शिकायत मिली कि रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से जो सामग्री डिपो में आता था। उसे ग्रुप डी के कुछ कर्मियों के माध्यम से लेनदेन किया जाता है। जांच में टीम को गड़बड़ी की शिकायत मिली है। सूत्रों ने बताया कि आगे और भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में दुल्हन का फिर अपहरण, निकाह कर जा रही युवती को उठा ले गए;दूल्हे को पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार के 98 पुलिस अफसर 2 केस भी नहीं सुलझा सके, SSP ने वेतन रोका
ये भी पढ़ें:बिहार का घूसखोर इंजीनियर! 2 लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने पकड़ा

जांच में बड़े मामले का उजागर होने की संभावना है। जांच में मिली गड़बड़ी के तहत डिपो इंचार्य पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज किये जाने की तैयारी हो रही है। सोमवार की सुबह 10 बजे से पटना सीबीआई के 5 सदस्यीय टीम में शामिल एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर तथा एक स्टाफ तथा हाजीपुर जोन के दो विजिलेंस अधिकारी की टीम ने रात 9 बजे तक जांच की कार्रवाई में जुटे रहे।

बताया गया कि रेल संपत्ति की चोरी कर अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की कमाई की सूचना पर सीबीआई की टीम ने रेल विजलेंस की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई में जुटी है। सीबीआई की गया जंक्शन पर यह पहली कार्रवाई है। इस छापेमारी से रेलवे के लोगों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें:गोपालगंज गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से हुई दरिंदगी
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले सिपाही, ASI के तबादले की तैयारी, DSP के पद पर भी प्रमोशन
ये भी पढ़ें:कामकाज में बरती लापरवाही तो हर महीने 10 DCLR नपेंगे, बिहार में मंत्री का फरमान