Violence Erupts During Inauguration of New School Building in Majholiya विद्यालय भवन उद्घाटन के दौरान दो स्कूल के छात्रों में मारपीट, हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolence Erupts During Inauguration of New School Building in Majholiya

विद्यालय भवन उद्घाटन के दौरान दो स्कूल के छात्रों में मारपीट, हंगामा

मझौलिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के उद्घाटन के दौरान दो छात्रों में मारपीट हो गई। एक छात्र घायल हो गया, जिसके बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। प्रमुख और पंचायत के सदस्यों ने स्थिति को नियंत्रण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय भवन उद्घाटन के दौरान दो स्कूल के छात्रों में मारपीट, हंगामा

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौलिया उच्च माध्यमिक 10 2 हिंदी के नए भवन उद्घाटन के दौरान मंगलवार को दो स्कूल के छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र जख्मी हो गया। इसकी सूचना पर स्कूल पहुंच उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी मच गई। भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सकरा प्रमुख और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

प्रमुख मो. नूर आलम ने बताया कि विद्यालय में नए भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान मझौलिया हिंदी और उर्दू विद्यालय के दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक छात्र जख्मी हो गया। उसको इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान किसी ने जख्मी छात्र के परिजनों को सूचना दे दी। इससे आक्रोशित परिजन समारोह स्थल पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्हें काफी मशक्कत के बाद शांत कराया गया। पंचायत से मामला सुलझाने का भरोसा दिलाया गया। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार दास ने बताया कि दो स्कूल के छात्र आपस में भिड़ गए थे। उन्हें शांत करा दिया गया। दोनों छात्रों के परिजनों ने आपस में बातचीत कर ली है। उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।