Fire Destroys Homes in Patnia Market Immediate Aid Required आग लगने से दुकान सहित दो घर जलकर राख, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFire Destroys Homes in Patnia Market Immediate Aid Required

आग लगने से दुकान सहित दो घर जलकर राख

रीगा के पोशुआ पटनिया पंचायत के वार्ड-7 में अचानक आग लगने से दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। खखू शेख के घर में आग लगी, जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया। अग्निशामक विभाग समय पर पहुंचा, लेकिन पानी की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से दुकान सहित दो घर जलकर राख

रीगा। प्रखंड क्षेत्र की पोशुआ पटनिया पंचायत के पटनिया बाजार के निकट वार्ड-7 में अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। पटनिया वार्ड-7 निवासी खखू शेख के घर में अचानक आग लगी। मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने इसकी सूचना दमकल को दी। अग्निशामक विभाग को दी‌। अग्निशमन सेवा समय पर पहुंची, लेकिन उसके टंकी में पानी कम था। इसलिए पानी के अभाव में अग्निशामक कर्मी आग को देखते रह गए। आग फैल कर बगल के विलास ठाकुर के दुकान में लग गई। विलास ठाकुर के दुकान में रखा सारा समान जल गया। वहीं खखू शेख के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों रुपए के संपत्ति जलने की सूचना है। मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने आपदा विभाग से तत्काल अग्नि पीड़ित को सहायता देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।