UP Weather Report Today IMD Predicts Pre monsoon rains in May Starting for five days UP Weather: मई की शुरुआत में प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, पांच दिन रहेगा असर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Report Today IMD Predicts Pre monsoon rains in May Starting for five days

UP Weather: मई की शुरुआत में प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, पांच दिन रहेगा असर

मई के पहले सप्ताह में ही प्री मानसून फुहारें पड़ने की स्थितियां बन गई हैं। एक से लेकर चार या पांच मई तक लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम के बदलाव की आहट अभी से दिखने लगी है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 30 April 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: मई की शुरुआत में प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, पांच दिन रहेगा असर

मई के पहले सप्ताह में ही प्री मानसून फुहारें पड़ने की स्थितियां बन गई हैं। मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर हवा के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बुधवार तक एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। दोनों के मिलने से पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते एक से लेकर चार या पांच मई तक लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम के बदलाव की आहट अभी से दिखने लगी है।

मंगलवार को लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के 27 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। इसकी वजह 30 से 35 की रफ्तार पर चली नम हवा रही। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार हवा की रफ्तार बुधवार सुबह और तेज हो जाएगी। यह 40 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। इसके बाद एक तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू होगी। दोपहर बाद तक इसका असर लखनऊ से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखने लगेगा। साथ ही सूबे के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की शुरुआत पहले ही हो जाएगी और पारे में अच्छी खासी गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें:केंद्र ने महाकुंभ के दौरान पर्यटकों पर कराया सर्वे, यूपी के ये 3 शहर टॉप पर

पांच दिन तक रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार तीन परिस्थितियां आपस में मिल रही हैं। छत्तीसगढ़ से झारखंड, बिहार, पूर्वी यूपी तक एक स्थिति है। पश्चिमी विक्षोभ बुधवार तक एमपी के ऊपर हवा की चक्रवाती स्थिति के सम्पर्क में आएगा। इसके बाद ये दायरा यूपी के चक्रवाती हिस्से से जुड़ेगा और झारखंड से पश्चिम यूपी तक ट्रफ बन जाएगा। इसका असर चार से पांच दिन रह सकता है।

4 डिग्री गिरा पारा

तेज नम हवा चलने से बाराबंकी में अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री नीचे 33.5 दर्ज किया गया। गोरखपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री पर आ गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री कम रहा। लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री रहा।