Students from Dr APJ Abdul Kalam Coaching Participate in AMU Entrance Exam कालपी के विधार्थियों ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा हिस्सा लिया, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsStudents from Dr APJ Abdul Kalam Coaching Participate in AMU Entrance Exam

कालपी के विधार्थियों ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा हिस्सा लिया

Orai News - कालपी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इसके साथ ही, फाउंडेशन ग्रामीण छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 30 April 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
कालपी के विधार्थियों ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा हिस्सा लिया

कालपी। संवाददाता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कोचिंग कालपी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इसके अलावा भारत की विख्यात यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही है।

गौरतलब हो कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन ट्रस्ट कालपी मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नगर और इसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम करती है । कोचिंग में कक्षा 8, 9 व 10 तथा 11 की नियमित शिक्षा विधार्थियों को दी जा रही है। इसके साथ-साथ भारत की विख्यात यूनिवर्सिटियों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़, जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली, बीएचयू बनारस, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करायी जाती है। इसी के अन्तर्गत 27 अप्रैल 2025 को कोचिंग के विद्यार्थियों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 11 की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इस मौके पर छात्र छात्राओं के साथ साथ उन के अभिभावक, फाउंडेशन के अध्यक्ष डाक्टर फ़रहान दीवान, सचिव इ. फै़ज़ान दीवान, सर शाहरुख अत्तारी और फाउंडेशन के सदस्यों डॉक्टर अनस अंसारी, डॉक्टर जानिब हसन, अलीगढ़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सुभान सर, अमन सर व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।