शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए बोली थी ये शायरी, हिटमैन बोले- कहीं से तो पढ़ के आया होगा
शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए एक शायरी बोली थी, जो उनके जिगरी यार यानी हिटमैन रोहित शर्मा को पसंद आई, लेकिन रोहित ने कहा कि वह कहीं से तो पढ़ के आया होगा। दोनों लंबे समय तक साथ खेले हैं।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शिखर धवन को अपना बेस्ट पार्टनर बताया, लेकिन उनकी टांग खिंचाई भी हिटमैन ने कर दी। दरअसल, शिखर धवन इस समय कमेंट्री कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा अभी भी एक्टिव क्रिकेटर हैं। दोनों लंबे समय तक साथ में खेले हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी करीब एक दशक तक दोनों ने संभाली। अब शिखर धवन कमेंट्री करते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखते हुए अपने जिगरी यार की तारीफ में उन्होंने एक शायरी सुनाई, जिसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कहीं से तो इसे पढ़कर आया होगा।
वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने रोहित शर्मा का उनके बर्थडे पर इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने शिखर धवन की उस शायरी के बारे में पूछा, जिसमें शिखर धवन ने कहा था- किसी के कान में हीरा, किसी के नाक में हीरा, मुझे उससे क्या लेना देना, क्योंकि मेरा तो यार है हीरा। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, "वह कहीं से तो पढ़ के आया होगा। यह बड़ा अच्छा है। हां मैंने ये सुना मुझे किसी ने बताया यह कि शिखर ने ऐसे बोला। मैंने बोला अच्छा क्या बात है भाई, लेकिन देखो शिखर और मेरा अलग रिलेशनशिप है।"
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "हम दोनों एकदूसरे को अंडर 19 के दिनों से जानते हैं। जब वो अंडर19 वर्ल्ड कप खेल के आए थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। भारतीय टीम शायद फाइनल में हार गई थी, लेकिन शिखर ने अच्छी बैटिंग की थी पूरे टूर्नामेंट में और मैंने तभी पहली बार शिखर धवन को देखा था बैटिंग करते हुए तब उनका एकदम अजीब सा स्टांस था, कुछ अलग सा कुछ बड़ा फनी सा। मैंने उनको पहली बार बैटिंग करते हुए देखा था तो मैं उनका फैन बन गया था।"
उस टूर्नामेंट के बाद रोहित और शिखर की मुलाकात एक एमसीए के टूर्नामेंट में हुई थी, जिसमें रोहित ने उनसे बोला था कि यार भाई मैं तेरा बैटिंग का फैन हूं और तेरी पर्सनालिटी का फैन हूं। वहां से फिर हमारी दोस्ती बनी। वह ओपनर था, तब मैं नीचे खेलता था और उसके बाद हमने इंडिया ए टूर किया साथ में ऑस्ट्रेलिया, फिर अबू धाबी गए बहुत से टूर किए। हमने इंडिया के लिए बात में बहुत कुछ अचीव किया।" रोहित शर्मा ने शिखर धवन को अपना बेस्ट पार्टनर बताया।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए बेस्ट पार्टनर था वह, क्योंकि जिस तरीके से वह बैटिंग करता था शुरू में आके अपने शॉट्स खेलना वह बड़े-बड़े शॉट्स नहीं खेलते था, लेकिन उनकी जो टाइमिंग थी, वह गजब थी। उनका गेम पूरा टाइमिंग का था, वह नीचे से चौके मारते थे, जो अभी शुभमन गिल करता है और मैं तभी काफी टाइम लेके खेलता था आराम आराम से...मेरा काम शिखर ने बहुत आसान कर दिया था।"