शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण होगा
Hardoi News - हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में शहीदों की मूर्तियां लगाने, गांवों में लाइट लगाने और पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।...

हरदोई, संवाददाता। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों की मूर्तियां लगाने के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं। शहीदों के गांव में तोरण द्वार बनाएं। शहीदों के गांव में लाइट लगवाई जाएं। डीएम ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शिकायत के 15 दिन के अंदर निस्तारण कराया जाये। पूर्व सैनिकों के लिए उपयुक्त कोटे की दुकानों को चिन्हित किया जाये। अधिक भूतपूर्व सैनिकों की संख्या वाले गाँवों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाये। जिलाधिकारी ने शहीद सैनिकों के गांव में शिलापट न लग पाने पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कुछ पूर्व सैनिकों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। उनके निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।