यूपी में कानपुर शनिवार को सबसे गर्म शहर रहा। यहां अप्रैल में दिन की तपिश मई-जून जैसी होने लगी। शनिवार को एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर के अलावा इतना ही पारा प्रयागराज और सुल्तानपुर का रहा।
झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों की चपेट में आए प्रदेश के 24 जिलों में पारा 42 डिग्री पार हो गया है। गुरुवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर पूरे प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा, जबकि 44.6 डिग्री तापमान के साथ प्रयागराज दूसरे नम्बर पर रहा।
यूपी में तेज शुष्क और गर्म हवा के थपेड़े, ऊपर से तीखी धूप ने परेशान किया हुआ है। गुरुवार को गर्मी से यूपी बेहाल रहा। दिन का पारा पिछले दो दिनों के मुकाबले बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से मामूली राहत दे सकता है।
उत्तर प्रदेश में उष्ण लहर (हीटवेव) का प्रकोप जारी है। धूप इतनी तेज रही कि वातावरण में नमी का प्रतिशत सिर्फ आठ रह गया। यह सीजन में सबसे कम रही। अधिकतम तापमान 40.8 पहुंच गया। इसके विपरीत रात के तापमान में 5.6 डिग्री गिरकर 20.6 डिग्री सेल्सियस हो गया।
यूपी में भीषण गर्मी के साथ ही लू का प्रकोप ज्यादातर जिलों में शुरू हो गया है। 21 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। ऐसे में आठवीं तक के स्कूलों का समय भी बदलने लगा है।
मौसम विभाग ने यूपी में अगले चार पांच दिनों तक तेज धूप के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। कई शहरों में हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है। लोगों को बचाव और किसानों को खेतों में नमी रखने की सलाह दी गई है।
UP Weather Today: मौसम विभाग ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, चक्रवाती स्थिति खत्म हो रही है लेकिन अभी आंधी और बारिश रहेगी। साथ ही कई इलाकों में गर्मी बढ़ेगी और पारा 40 डिग्री के पार जाएगा।
मौसम में फिर बदलाव हुआ और पछुआ की जगह गुरुवार को पुरवा चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी पूर्वानुमान है।
यूपी में एक बार फिर मौसम पलट गया है। बादलों और बारिश ने ठंडक का अहसास करवाया और फिर अब गर्मी बढ़ गई है। यूपी में मंगलवार को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया। दिन का तापमान 35.9 एवं रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यूपी में मार्च में भीषण गर्मी के बाद अप्रैल में बार-बार हो रही बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बारिश फिर से मुश्किलें पैदा करेगी। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव का कारण भी वैज्ञानिकों ने बताया है।