Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report today IMD Forecast Temperature increased Heavy Winds on 18th April

UP Weather: यूपी में मौसम बदला, बढ़ते तापमान ने बढ़ाई गर्मी, 18 अप्रैल को आंधी के आसार

  • यूपी में एक बार फिर मौसम पलट गया है। बादलों और बारिश ने ठंडक का अहसास करवाया और फिर अब गर्मी बढ़ गई है। यूपी में मंगलवार को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया। दिन का तापमान 35.9 एवं रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में मौसम बदला, बढ़ते तापमान ने बढ़ाई गर्मी, 18 अप्रैल को आंधी के आसार

यूपी में एक बार फिर मौसम पलट गया है। बादलों और बारिश ने ठंडक का अहसास करवाया और फिर अब गर्मी बढ़ गई है। यूपी में मंगलवार को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया। दिन का तापमान 35.9 एवं रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन-रात में 1.7 एवं 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ जबकि रात का एक डिग्री सेल्सियस अधिक।

मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल तक दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहने के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 18-19 अप्रैल को यूपी के कई इलाकों में आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। हालांकि इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में भेड़िए का आतंक, हमले में घायल मासूम की मौत

बादलों की आवाजाही के बीच कम सताएगी गर्मी

यूपी में अभी प्रचंड गर्मी की शुरुआत में देर है। बार-बार बिगड़ रहे मौसम के कारण फिलहाल राहत है। इसके पीछे वादलों की आवाजाही भी है। 20 अप्रैल तक राहत रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होना संभव नहीं है। जाहिर है कि ऐसे में तेज गर्मी और उमस का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद आसमान पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है।

दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक हो सकता है। इसके बाद भीषण गर्मी की शुरुआत अब मई में ही होगी। इधर मंगलवार को अधिकतम तापमान स्थिर ही रहा। यह सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक होकर 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम होकर 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 60 दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें