पहलगांव घटना से आक्रोशित लोग बाजपुर में हुए एकजुट
रविवार को किसान नेता जगतार सिंह बाजवा अपने समर्थकों के साथ भगत सिंह चौक पर जमा हुए। बाजवा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद

बाजपुर, संवाददाता। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। बाजवा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है। कहा कि देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके द्वारा एक जत्थे के साथ पहलगांव जाने का ऐलान किया गया था, जिसके लिए उनके द्वारा गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अभी तक गृह मंत्रालय ने उन्हें अनुमति नहीं दी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि देश का हर युवा सरकार और भारतीय सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और अब सरकार को जरूरत है कि बिहार की तरफ रुख न करके उन्हें लाहौर की तरफ रुख करना चाहिए और आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भारत के राज्यों में सरकार बनाने की जगह पाकिस्तान में भारत की सरकार बनाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि जब देश का हर वर्ग सरकार के साथ है तो सरकार को अब बहाने ढूंढने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पानी बंद करने का समय नहीं है, अब आतंकवाद के आकाओं की सांसे बंद करने का समय आ गया है। जिसके लिए सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर अशोक गोयल, दर्शन गोयल, अरुण शर्मा, विमल शर्मा, महेंद्र सिंह, अमरनाथ शर्मा, जसवंत सिंह, सुंदर सिंह, सतनाम सिंह, सतनाम सिंह डांगी, करण सिंह निक्कू, चरणजीत शर्मा ,गगन शर्मा, सोनू निगम आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।