case registered against Neha Singh Rathore for her video on pahalgam terror attack पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, देशविरोधी बात कहने का आरोप; कोर्ट में शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscase registered against Neha Singh Rathore for her video on pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, देशविरोधी बात कहने का आरोप; कोर्ट में शिकायत

अधिवक्ता मनु सिंह ने अपने परिवाद में कहा है कि 28 अप्रैल को वह व्यवहार न्यायालय में थीं। इसी दौरान नेहा सिंह राठौर का पोस्ट उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें उसने देशविरोधी बयान दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, देशविरोधी बात कहने का आरोप; कोर्ट में शिकायत

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के कथित आरोपों को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाने और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। भिखनपुरा निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने लोक गायिका के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। पुलिस ने उनके आवेदन को जांच पर रखा है।

वहीं, सदर थाना के भिखनपुरा उत्तरी टोला निवासी अधिवक्ता मनु सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजकपूर के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए आठ मई की तिथि तय की है।

ये भी पढ़ें:बिहार में प्याज की रखवाली कर रहे छात्र की हत्या, कनपट्टी के पास गोली किसने मारी

अधिवक्ता अनिल सिंह ने पुलिस को बताया है कि बीते 28 अप्रैल को लोक गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा धर्म पूछकर गोली मारकर 28 पर्यटकों की हत्या की घटना पर अपना वीडियो पोस्ट किया था।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि लोक गायिका ने अपने वीडियो से भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने और देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने का प्रयास किया है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अधिवक्ता के आवेदन पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में बंद पड़े इन दो चीनी मिलों को खोलने का प्लान, SBI कैप्स करेगी समीक्षा
ये भी पढ़ें:बिहार में अभी भीषण गर्मी से राहत, आज 20 जिलों में ठनका और आंधी चलने की चेतावनी

इधर, अधिवक्ता मनु सिंह ने अपने परिवाद में कहा है कि 28 अप्रैल को वह व्यवहार न्यायालय में थीं। इसी दौरान नेहा सिंह राठौर का पोस्ट उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें उसने देशविरोधी बयान दिया। आरोप लगाया कि लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर भारत के विरुद्ध नकारात्मक माहौल बनाया गया।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश