पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, देशविरोधी बात कहने का आरोप; कोर्ट में शिकायत
अधिवक्ता मनु सिंह ने अपने परिवाद में कहा है कि 28 अप्रैल को वह व्यवहार न्यायालय में थीं। इसी दौरान नेहा सिंह राठौर का पोस्ट उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें उसने देशविरोधी बयान दिया।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के कथित आरोपों को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाने और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। भिखनपुरा निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने लोक गायिका के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। पुलिस ने उनके आवेदन को जांच पर रखा है।
वहीं, सदर थाना के भिखनपुरा उत्तरी टोला निवासी अधिवक्ता मनु सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजकपूर के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए आठ मई की तिथि तय की है।
अधिवक्ता अनिल सिंह ने पुलिस को बताया है कि बीते 28 अप्रैल को लोक गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा धर्म पूछकर गोली मारकर 28 पर्यटकों की हत्या की घटना पर अपना वीडियो पोस्ट किया था।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि लोक गायिका ने अपने वीडियो से भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने और देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने का प्रयास किया है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अधिवक्ता के आवेदन पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, अधिवक्ता मनु सिंह ने अपने परिवाद में कहा है कि 28 अप्रैल को वह व्यवहार न्यायालय में थीं। इसी दौरान नेहा सिंह राठौर का पोस्ट उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें उसने देशविरोधी बयान दिया। आरोप लगाया कि लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर भारत के विरुद्ध नकारात्मक माहौल बनाया गया।