Tragic Death of 17-Year-Old Student Priyanka in Madhauganj After Consuming Poison छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिवार में कोहराम, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Death of 17-Year-Old Student Priyanka in Madhauganj After Consuming Poison

छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिवार में कोहराम

Hardoi News - माधौगंज, संवाददाता।थानाक्षेत्र के गांव खुर्दा मदारपुर निवासी मुकेश की पुत्री प्रियंका (17) ने रविवार सुबह को किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 30 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिवार में कोहराम

माधौगंज। गांव खुर्दा मदारपुर निवासी मुकेश की पुत्री प्रियंका (17) ने रविवार सुबह को किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद वह कमरे में लेट गई। हालत गम्भीर होने पर लड़की की मां आशा देवी ने पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। तब परिवार के सदस्य इलाज के लिए गौसगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों के हाथ-पाव फूल गए। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। प्रियंका बांसा के साईं इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही थी। पिता दुबई में काम कर परिवार चलाता है। घटना की सूचना पाकर गांव वापस आया तो पुत्री का शव देखकर उस पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। छात्रा ने किस वजह से यह कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष वालेन्द्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच हो रही है। परिजनों की तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई को जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।