चेयरमैन को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की मांग
Meerut News - 25 अप्रैल को किठौर थाना क्षेत्र में गन्ना सोसायटी के चेयरमैन वीरेंद्र भाटी पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बदमाशों ने भाटी को गोली मारी, जिसके बाद वह आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। गन्ना सोसायटी के...

किठौर थाना क्षेत्र में बीते 25 अप्रैल को गन्ना सोसायटी के चेयरमैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को सोसायटी के मेंबर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, गन्ना सोसायटी मेरठ के डायरेक्टर राहुल विकल के साथ सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। राहुल विकल ने बताया कि 25 अप्रैल को किठौर क्षेत्र में गन्ना सोसायटी के चेयरमैन वीरेंद्र भाटी को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी थी। हमले में घायल हुए वीरेंद्र भाटी आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। राहुल विकल ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस अब तक हमलावरों का सुराग नहीं लगा सकी है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि घायल वीरेंद्र भाटी के परिजनों द्वारा जिन लोगों पर हमले का शक जाहिर किया गया था, वह सभी जांच करने पर घटनास्थल पर मौजूद नहीं पाए गए। एसएसपी ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।