Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAttempted Murder of Sugar Society Chairman Police Assures Quick Investigation

चेयरमैन को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की मांग

Meerut News - 25 अप्रैल को किठौर थाना क्षेत्र में गन्ना सोसायटी के चेयरमैन वीरेंद्र भाटी पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बदमाशों ने भाटी को गोली मारी, जिसके बाद वह आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। गन्ना सोसायटी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
चेयरमैन को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की मांग

किठौर थाना क्षेत्र में बीते 25 अप्रैल को गन्ना सोसायटी के चेयरमैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को सोसायटी के मेंबर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, गन्ना सोसायटी मेरठ के डायरेक्टर राहुल विकल के साथ सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। राहुल विकल ने बताया कि 25 अप्रैल को किठौर क्षेत्र में गन्ना सोसायटी के चेयरमैन वीरेंद्र भाटी को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी थी। हमले में घायल हुए वीरेंद्र भाटी आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। राहुल विकल ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस अब तक हमलावरों का सुराग नहीं लगा सकी है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि घायल वीरेंद्र भाटी के परिजनों द्वारा जिन लोगों पर हमले का शक जाहिर किया गया था, वह सभी जांच करने पर घटनास्थल पर मौजूद नहीं पाए गए। एसएसपी ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें