Traffic Jam on Baghpat Road Due to Broken Truck Causes 2 5-Hour Delay मलियाना ओवरब्रिज पर ट्रक खराब, जाम में बिलबिलाए लोग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTraffic Jam on Baghpat Road Due to Broken Truck Causes 2 5-Hour Delay

मलियाना ओवरब्रिज पर ट्रक खराब, जाम में बिलबिलाए लोग

Meerut News - बागपत रोड पर मंगलवार को मलियाना ओवरब्रिज पर एक माल लदा ट्रक खराब हो गया, जिससे 2.5 घंटे तक भीषण गर्मी में लोग जाम में फंसे रहे। ट्रक को ठीक करने की कोशिशें विफल रहीं, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
मलियाना ओवरब्रिज पर ट्रक खराब, जाम में बिलबिलाए लोग

बागपत रोड पर मंगलवार को ढाई घंटे तक लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे। यहां मलियाना ओवरब्रिज पर माल लदा ट्रक खराब हो गया, जिससे वहां जाम लग गया। दो घंटे तक ट्रक को ठीक करने की कोशिश हुई लेकिन जब वह नहीं हुआ तो पुलिस ने क्रेन मंगाकर उसे हटवाया। ढाई घंटे तक बागपत रोड की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई रही। जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रांसपोर्ट नगर से एक ट्रक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे माल लादकर बागपत रोड की तरफ बढ़ा। मलियाना ओवर ब्रिज पर करीब 200 मीटर चढ़ते ही ट्रक में खराबी आ गई और वह रुक गया। दोनों तरफ से वाहनों का अच्छा खासा दबाव रहा, जिस कारण वहां जाम लगना शुरू हो गया। एक तरफ थाना टीपीनगर तो दूसरी ओर मिलेनियम पब्लिक स्कूल तक वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालकों ने ओवर ब्रिज के नीचे से निकलने का प्रयास किया तो वहां भी जाम लग गया। जाम की सूचना मिलते ही टीपीनगर थाना पुलिस ओवरब्रिज पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि ट्रक चालक व मिस्त्री ट्रक को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। देखते ही देखते जाम के भीषण हालात हो गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को रोक रोककर ट्रैफिक का संचालन कराया।

नहीं टूटी वाहनों की कतार

चिलचिलाती धूप में जाम मुसीबत बन गया था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी राहत देने का प्रयास कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक भी जब ट्रक ठीक नहीं हुआ तो क्रेन मंगाने का फैसला किया। लोडिड ट्रक को क्रेन से उठाने में एहतियात बरता जा रहा था। ढाई घंटे बाद ट्रक हटा, तब जाकर जाम खुला और ट्रैफिक सामान्य हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।