दंगा नियंत्रण रिहर्सल को मवाना पहुंची आरएएफ प्लाटून
Meerut News - पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए, आरएएफ की प्लाटून ने मवाना थाने में दंगा नियंत्रण रिहर्सल की। कमांडेंड रविश कुमार सिंह के नेतृत्व...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है। आपातकालीन स्थिति में दंगा नियंत्रण रिहर्सल करने आरएएफ की प्लाटून मवाना थाने पहुंची। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिस्पांस टाइम में लोकेशन पर पहुंचने के उद्देश्य से मंगलवार को 108 आरएएफ बटालियन मुख्यालय के कमांडेंड रविश कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक कमांडेंड गोपाल राय के नेतृत्व में टीम ने क्यूआरसीएस मॉक ड्रिल की। वेदव्यासपुरी मुख्यालय से आरएएफ टीम मवाना कोतवाली पहुंची। मंगलवार को मॉक ड्रिल में वेदव्यासपुरी मुख्यालय से 70 मिनट का समय मवाना कोतवाली पहुंचने में लगा। इसके बाद दंगे की स्थिति के लिए रिहर्सल किया गया। आरएएफ की प्लाटून मौजूद रही। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।