अक्षय तृतीया को लेकर सजी दुकान, बिखरेगी सोने की चमक
सिमडेगा में अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में सोने की चमक देखने को मिलेगी। लोग पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ जमा कर रहे हैं। सर्राफा दुकानों पर आकर्षक ऑफर्स के साथ हॉलमार्क सोने, चांदी...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को बाजार में सोने की चमक बिखरेगी। इसका उल्लास मंगलवार से ही दिखने लगा है। पर्व की तैयारियों को पूरा करने व पूजन सामग्री की खरीद को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ रही। इस मौके पर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना के साथ सोना चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीय को लेकर जिले के सर्राफा दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। दुकानों को बिजली की रोशनी से जगमग किया गया है। खरीदारों को लुभाने के लिए सर्राफा दुकानों पर आभूषणों की खरीदारी के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। टाउन थाना के सामने स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया को लेकर हॉलमार्क सोने, चांदी व डायमंड के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। संचालक जय सोनी ने बताया कि हॉलमार्क एचयूआईडी सोने के अलावा डायमंड के भी विशेष संग्रह है। यहां अक्षय तृतया के मौके पर हॉलमार्क एचयूआईडी सोने-चांदी व डायमंड के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर शादी के पैकेज की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। सोने के बढ़ते दामों को देखकर इस बार हल्के वजन के गहने भी उपलब्ध है। इधर ऑटोमोबाईल बाजार में भी अक्षय तृतीय को लेकर रौनक छायी है। बताया गया कि इस वर्ष अक्षय तृतीय के मौके पर दो करोड़ रुपए का करोबार होने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।