पीएम मोदी पर तंज कसना कांग्रेस को पड़ा भारी, अब सोशल मीडिया से हटाया विवादित ‘गायब’ वाला पोस्ट
कांग्रेस ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था। इसमें बनी हुई तस्वीर को लेकर जमकर विवाद हुआ।

पहलगाम हमले के बाद जवाब देने में सरकार की कथित अनुपस्थिति को लेकर किए गए एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी चौतरफा घिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के लगे आरोपों के बाद अब पार्टी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की इस पोस्ट को लेकर मंगलवार को खूब घमासान हुआ था। वहीं दिल्ली में एक वकील ने तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए पार्टी के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किए गए इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एक बिना सिर वाले इंसान की सांकेतिक तस्वीर शेयर की गई थी। इसके साथ कांग्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा था, “जिम्मेदारी के समय: गायब। जैसा कि पोस्ट से स्पष्ट होता है यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए किया गया था।
विवाद तब भड़क गया जब सोमवार शाम पोस्ट की गई इस तस्वीर को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भी पोस्ट कर दिया। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से 'पीठ में छुरा घोंपने वाली' तस्वीर से जवाब देते हुए राहुल गांधी को निशाना बनाया। बीजेपी ने इसके कैप्शन में "पाकिस्तान का यार" भी लिखा।
कांग्रेस के पोस्ट डिलीट करने पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने देश के लोगों के दबाव में यह पोस्ट हटा दी है। प्रदीप भंडारी ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, "भारत के लोगों के दबाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना "सर तन से जुदा" वाला ट्वीट हटा दिया! इससे कांग्रेस का राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तान समर्थक चरित्र नहीं छिप पाएगा!" इससे पहले प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कांग्रेस को सीधे पाकिस्तान से आदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में एकजुटता पर जोर दिया था लेकिन उसकी जम्मू कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष समेत कुछ नेता पाकिस्तान से बातचीत करने का सुझाव दे रहे हैं।