Construction of High-Level Bridge at Dengrahi Ghat Speeds Up Bringing Joy to Locals बहुचर्चित डेंगराही पुल का पहला पीलर ढलने से ग्रामीणों में खुशी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsConstruction of High-Level Bridge at Dengrahi Ghat Speeds Up Bringing Joy to Locals

बहुचर्चित डेंगराही पुल का पहला पीलर ढलने से ग्रामीणों में खुशी

सलखुआ के फरकिया दियारा में डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में तेजी आई है। सोमवार को पुल के पीलर ढलाई का कार्य पूरा हुआ, जिससे स्थानीय लोग खुश हैं। ग्रामीणों का मानना है कि अब पुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 30 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बहुचर्चित डेंगराही पुल का पहला पीलर ढलने से ग्रामीणों में खुशी

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के बहुचर्चित डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में अब थोड़ी तेजी लाई गई है। जिससे देख ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि डेंगराही घाट पर पुल निर्माण दोनों छोड़ की तरफ से चालू किया हुआ। जिसमें सोमवार को तटबंध के अंदर डेंग़राही में एक पुल के पीलर ढलाई कार्य पूर्ण किया गया है। जिससे देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचकर अपना खुशी जाहिर कर रहा था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब तक एक भी पीलर ढलाई नहीं हुआ था, तब तक पुल बनने पर संशय था। अब सभी शंकाएं और मन की भावनाएं दूर हो गई है। कुछ जनप्रतिनिधि का कहना है कि पुल निर्माण की स्वीकृति विगत नौ से दस माह हो गई। जिसे 36 महीना में पुल सुचारू रूप से शुरू करने की बात कही गई। लेकिन विभाग की स्थिरता के कारण आज लगभग एक वर्ष हो गया, लेकिन धरातल पर कुछ भी संतोषजनक कार्य नहीं देखने के कारण मन में कई प्रकार की विकृतियां उठना लाजमी था। लेकिन अब एक पीलर की ढलाई होने से लोगों को पूरी उम्मीद जग गई है। कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के सचिव रामभरोस महतो, दीनानाथ पटेल सहित आंदोलनकारी भूषण कुमार, रमण कुमार एवं छात्र नेता मुरारी यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारी समय-समय पर इसकी जांच करें तो यथासंभव बहुत जल्द ही पुल पर लोगों की आवाजाही सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। जिससे कोसी के श्राफ में जी रहे लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।