delhi airport ready to deal with emergency terrorist attack with command center lg gave approval इमरजेंसी और आतंकी हमले से निपटने को दिल्ली एयरपोर्ट तैयार, बनेगा कमांड सेंटर; LG से मिली मंजूरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi airport ready to deal with emergency terrorist attack with command center lg gave approval

इमरजेंसी और आतंकी हमले से निपटने को दिल्ली एयरपोर्ट तैयार, बनेगा कमांड सेंटर; LG से मिली मंजूरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी आतंकी घटना और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए उपराज्यपाल की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अमित झाWed, 30 April 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी और आतंकी हमले से निपटने को दिल्ली एयरपोर्ट तैयार, बनेगा कमांड सेंटर; LG से मिली मंजूरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी आतंकी घटना और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए उपराज्यपाल की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्थान दिया गया है। एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, केमिकल हमला, विमान क्रैश और भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए यह कमांड सेंटर काम करेगा। आपात स्थितियों से निपटने के लिए एयरपोर्ट के प्रत्येक कर्मचारी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में शामिल है। यहां किसी प्रकार का आतंकी हमला, केमिकल हमला, तेज भूकंप, बाढ़ या विमान क्रैश होता है तो उससे निपटने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

कमांड सेंटर में मौजूद अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, डायल कर्मचारी, दुकानदार, सुरक्षाकर्मी, लोडर, एयरलाइंस कर्मचारी आदि को आपातकाल स्थिति के लिए प्रशिक्षण देंगे। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी एजेंसियां सुरक्षा से लेकर यात्रियों की सहायता करने में बेहतर कार्य कर रही हैं, लेकिन आपातकालीन स्थिति में इनके बीच तालमेल होना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

मोबाइल नेटवर्क ठप होने पर भी बातचीत होगी

आपात स्थिति में कई बार मोबाइल नेटवर्क ठप होने के मामले सामने आए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेडियो वेव का नेटवर्क कमांड रूम में स्थापित किया जाएगा। इसकी मदद से कमांड सेंटर में बैठा शख्स आपाताकालीन स्थिति में दिल्ली सरकार और राहत बचाव कार्य करने वाली एजेंसियों से बिना मोबाइल नेटवर्क भी जुड़ सकेगा।

कई विभागों के कर्मचारी तैनात होंगे

इस कमांड सेंटर को डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा संभाला जाएगा। यहां पर एनडीआरएफ के आधा दर्जन से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे, जिनका काम कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना होगा। इसके अलावा सिविल डिफेंस के वॉलंटियर और एडिशनल चीफ वार्डन भी यहां तैनात होंगे। इनके माध्यम से दिल्ली सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर एक बड़ा बचाव दल तैयार करने की योजना है।