UP Mainpuri Police Broke Ambedkar Idol with JCB villagers Samajwadi Party Protest मैनपुरी में पुलिस जेसीबी से उखाड़ ले गई आंबेडकर प्रतिमा, गांव वालों का विरोध, सपा ने किया प्रदर्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Mainpuri Police Broke Ambedkar Idol with JCB villagers Samajwadi Party Protest

मैनपुरी में पुलिस जेसीबी से उखाड़ ले गई आंबेडकर प्रतिमा, गांव वालों का विरोध, सपा ने किया प्रदर्शन

मैनपुरी में किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा को रात के अंधेरे में उखाड़ लिया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और तहसील कर्मियों ने पार्क में लगी जेसीबी से प्रतिमा उखाड़ी और अपने साथ ले गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मैनपुरीWed, 30 April 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
मैनपुरी में पुलिस जेसीबी से उखाड़ ले गई आंबेडकर प्रतिमा, गांव वालों का विरोध, सपा ने किया प्रदर्शन

मैनपुरी में किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा को रात के अंधेरे में उखाड़ लिया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और तहसील कर्मियों ने पार्क में लगी जेसीबी से प्रतिमा उखाड़ी और अपने साथ ले गए। सुबह इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। पहले ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन किया और फिर ग्रामीण डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंच गए। विधायक और सपा नेताओं ने भी डीएम से वार्ता कर कार्रवाई की मांग की। सांसद डिंपल यादव ने भी घटना की निंदा कर ट्वीट किया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में 11 अप्रैल को ग्रामीणों ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। 14 अप्रैल को यहां जयंती के मौके पर आयोजन भी किया गया। इसकी शिकायत एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा से की गई। चूंकि अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए एसडीएम ने पुलिस बल के साथ इस प्रतिमा को हटवा दिया। मौके पर जो चबूतरा बना था वह भी तोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बिजली कटवाकर जबरन प्रतिमा हटाई गई। जो स्थल है वहां 1995 में आंबेडकर पार्क के नाम जमीन आवंटित की गई थी। उसी स्थल पर आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई थी। पिछले दिनों राजस्व कर्मियों ने जमीन की पैमाइश भी की थी और पार्क की जमीन चिह्नित की थी।

ये भी पढ़ें:रामजीलाल सुमन को मिल रही जान से मारने की धमकी, विरोध में कल सपा करेगी प्रदर्शन

प्रतिमा तोड़े जाने पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी

मंगलवार की सुबह प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना फैली तो महिला, पुरुषों की भीड़ मौके पर आकर नारेबाजी करने लगी। लोगों में जबरदस्त गुस्सा था। यहां के निवासी वीरपाल प्रजापति, जितेंद्र जाटव, जयवीर जाटव, राजू, अरविंद, विजय सिंह, आलोक, दुर्विजय, सचिन, गेंदालाल, अशोक, बलवीर, श्यामकरन, मातादीन यादव, राजीव, प्रमोद पाल, अंशुल कश्यप, अनिल जाटव आदि का कहना है कि प्रतिमा फिर से स्थापित की जाए।

सपाइयों ने ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मामले की जानकारी पाकर किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया गांव पहुंच गए। लोगों में गुस्सा अधिक था इसलिए विधायक ग्रामीणों को लेकर डीएम कार्यालय आ गए। यहां एमएलसी मुकुल यादव, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी, सुमन दिवाकर, प्रभदूयाल जाटव आदि से डीएम की वार्ता हुई। डीएम ने प्रतिमा लगाने की अनुमति देने का भरोसा दिया इसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन मंगलवार की शाम खत्म हो गया। उधर बसपा के कोआर्डिनेटर दीपक पेंटर, जिलाध्यक्ष मनीष सागर आदि भी गांव पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।

सांसद मैनपुरी, डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के चितायन में सत्ता संरक्षित अराजकतत्वों ने पीडीए के पूज्यनीय संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा ये निंदनीय है। जांच कराकर आरोपियों को सजा दी जाए और प्रतिमा को फिर से लगाया जाए।