शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को बेसिक शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे
Hapur News - -उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ। जिलाध्यक्ष देवेन्द्

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शिशौदिया ने बताया कि शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को शिक्षक दोपहर 1:30 बजे से बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन प्रमोशन एवं कैशलैस चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिलने पर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। जिला मंत्री नीरज चौधरी ने शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में पंहुचने का आह्वान किया।
जिला संरक्षक इशरत अली द्वारा कोरोना में एक घंटे अतिरिक्त बढ़ाई गई समय सीमा को समाप्त करने एवं शिक्षकों के चयन वेतनमान के लिए पोर्टल को सक्रिय करने की मांग की गई। जिला कोषाध्यक्ष राशिद हुसैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित भाटी द्वारा सर्विस बुक में शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण विवरण में सुधार नहीं होने से शिक्षकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। अरूण हूण, संगीता सक्सेना, बबीता, दिनेश, हसरत, योगेश सैनी, प्रीति, अंशु, सुनील, विजेन्द्र, संजय, अजय का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।