ऊबड़ खाबड कच्ची सड़क पर होती आवाजाही
सलखुआ के बहुअरवा में सड़क की बदहाली से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पचखुटिया से बनगामा और पचभिरा गांवों को जोड़ती है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ से भरी हुई है। वर्षों से सड़क...

सलखुआ, एक संवाददाता। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सुदृढ सड़क का होना बहुत जरूरी है। लेकिन आज भी प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा कोसी बांध से पचखुटिया होते बनगामा, पचभिरा गांव को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आँसू बहा रही है। आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए यही एक मात्र सड़क आवाजाही का साधन है। जो आज भी विकास की बाट जोह रहा है। इस मार्ग में जगह जगह गढ्ढे बने हुए हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि जिम्मेदार भी इस सड़क निर्माण के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। इस मार्ग की स्थिति बहुत ही बदतर है व प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। इस जर्जरनुमा सड़क से हर दिन लोग गिरकर दुर्घटना के शिकार होते हैं। यहां के लोगों के लिए यह सड़क निर्माण आज भी सपना बनकर रह गया है। जबकि बाढ़ के समय सडक़ बह जाने से ग्रामीणों ने श्रम दान कर तीन चार बिजली पोल के सहारे आवाजाही करने को मजबूर थे, बाढ़ अवधि बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्टा कर मिट्टी भरवा आवागमन चालू करवाया। लेकिन इस सड़क मार्ग को बनाने की दिशा में जनप्रतिनिधि व प्रशाशन द्वारा कोई पहल किया जा रहा है। कोई सुदृढ़ मार्ग नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीण विकास से कोशों दूर व अछूता महसूस कर रहे हैं। हल्की बारिश हो जाने पर भी इस सड़क मार्ग में महीनों तक कीचड़ जमा रहता है जिससे राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर जमा कीचड़ व जलजमाव से सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर तथा वाहन चालक गढ्ढेनुमा सड़क व कीचड़ में फिसलकर दुर्घटना का शिकार होते हैं। लेकिन इनकी शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीण ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि हजारों लोग दिन भर इस मार्ग से आवाजाही करते हैं, वर्षों से ये सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। वर्षों से यहां की जनता सड़क निर्माण की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
रघुनंदन कुमार ऋषभ ने बताया कि इस मार्ग की स्तिथि वर्षों से बदहाल है। सड़क मार्ग का निर्माण न होने से लोग हिचकोले खाते उड़ती धूल से भर जाते हैं। आधा दर्ज़न गांव के लोग का यही एक रास्ता है। हर रोज इस मार्ग से आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।
ग्रामीण अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क मार्ग में बने दर्ज़नो गढ्ढे से वाहन लेकर गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के समय राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल होता है। सड़क सुदृढ़ होने से क्षेत्र का रौनक बदल जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।