280 गृह रक्षकों की नियुक्ति के लिए 16602 आवेदन
-फोटो : 51: -आज से होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण -चयन प्रक्रिया के दौरान संदिग्ध पकड़े जाने पर अविलंब करें गिरफ्तार पूर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यह 17 मई तक चलेगी। इसके लिए डीएम कुंदन कुमार ने बहाली की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए समीक्षा की। होमगार्ड कॉमनेडेंट ने बताया कि कुल 280 गृह रक्षकों की नियुक्ति की जानी है इसके लिए कुल 16602 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 3931 महिला तथा 12671 आवेदक पुरुष हैं। नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल से 17 मई तक इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में चलेगी। डीएम ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को चयन स्थल पर चार मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट से युक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। समादेष्टा को निर्देश दिया गया कि पूरी चयन प्रक्रिया की निर्बाध रूप से डेट एवं टाइम स्टंपिंग के साथ वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पेयजल की उपलब्धता तथा साफ सफाई की व्यवस्था करने कहा गया। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने पर अविलंब उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सह आपदा प्रबंधन पूर्णिया को निदेश दिया गया कि चयन स्थल पर सीपीआर सुविधा के साथ एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गर्मी का मौसम है। इसलिए अभ्यर्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त शेड वाले स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के पश्चात डीएम कुंदन कुमार ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्राप्त संख्या में काउंटर बनाए जाएंगे जहां अभ्यर्थियों की पहचान, आरएफआईडी निबंधन तथा अन्य जांच सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को पूरी प्रक्रिया का ट्रायल रन करने का निर्देश दिया गया जिससे किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे सुनिश्चित किया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,अपर समाहर्ता,अपर पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, सहायक समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी,समादेष्टा गृह रक्षक तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।