जालंधर से अपहरण, सुरसंड से मुक्त
सुरसंड पुलिस की तत्परता से जालंधर से अपहरण की गई छह साल की बच्ची संगीता की जान बच गई। अपहरणकर्ता ने फिरौती की मांग की थी और न देने पर हत्या की धमकी दी। पुलिस ने छापेमारी कर आधे घंटे में बच्ची को...

सुरसंड। सुरसंड पुलिस की तत्परता से फिरौती के लिए जालंधर से अपहरण कर लायी गयी बच्ची की जान बच गयी। आरोपित ने बच्ची के परिजनों को आधा घंटे में फिरौती की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की सूचना पर सुरसंड पुलिस ने अपने क्षेत्र के करड़वाना कोरियाही गांव में मंगलवार को छापेमारी कर आधा घंटे के अंदर बच्ची सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, अपहरणकर्ता भाग गया। बच्ची के बरामदगी के बाद सुरसंड पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया है। वहीं अपहरणकर्ता करड़वाना गांव निवासी रामसिकिल राय के पुत्र बेचन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि करड़वाना गांव निवासी बेचन कुमार पंजाब के जालंधर जिला के फीलपुर थाना क्षेत्र में रहकर काम करता है। फिरौती के लिये उसने वहां की एक छह वर्ष की बच्ची संगीता का अपहरण कर लिया और उसको लेकर अपने घर करड़वाना आ गया। आरोपी रुपया के लिये बच्ची के परिजनों को फोन कर रहा था और रुपया नहीं मिलने की स्थिति में बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। मंगलवार को आरोपी ने रुपया नहीं देने पर बच्ची को जान से मार देने की धमकी दी। तब परिजनों पंजाब पुलिस से शिकायत की। उधर, बच्ची के परिजनों ने फीलपुर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया और पुलिस से बच्ची को बचा लेने की गुहार लगायी। मामला दर्ज होते ही आरोपी बेचन कुमार के आधार कार्ड के पते को देखकर पंजाब के फीलपुर थाना के एसएचओ संजीव कपूर ने सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे को सभी जानकारी देते हुये अपहृत बच्ची को अविलंब बरामद कराने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में पीएसआई अभिजीत सिंह और सशस्त्र बलों ने आनन-फानन में करड़वाना गांव में छापेमारी कर आधे घंटे में अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस को देखते ही आरोपी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृता के बरामदगी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी गयी है। पंजाब पुलिस के साथ आये परिजनों को बच्ची सौंप दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।