If you arrive late for the Inter-Matric special exam, you will not be allowed entry, shoes and socks are prohibited Bihar Compartment exam 2025 : इंटर- मैट्रिक विशेष परीक्षा में विलंब से पहुंचे तो प्रवेश नहीं, जूता- मोजा वर्जित, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़If you arrive late for the Inter-Matric special exam, you will not be allowed entry, shoes and socks are prohibited

Bihar Compartment exam 2025 : इंटर- मैट्रिक विशेष परीक्षा में विलंब से पहुंचे तो प्रवेश नहीं, जूता- मोजा वर्जित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और माध्यमिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को लेकर निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाता।Wed, 30 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Compartment exam 2025 : इंटर- मैट्रिक विशेष परीक्षा में विलंब से पहुंचे तो प्रवेश नहीं, जूता- मोजा वर्जित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और माध्यमिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को लेकर निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को समय पर केन्द्र पहुंचना होगा। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं केंद्र में जूता-मोजा में प्रवेश वर्जित रहेगा।

निर्देश इंटरमीडिएट विशेष, इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल, माध्यमिक विशेष और माध्यमिक कम्पार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 13 मई तक और मैट्रिक की परीक्षा 7 मई तक चलेगी। यह होगा प्रवेश का समय : पहली पाली की परीक्षा में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को 8:30 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। 9:00 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी। प्रवेश 1:00 बजे से शुरू होगा। 1:30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा समिति ने सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों तथा परीक्षा केंद्रों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई तक होनी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए सभी सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दी है। बोर्ड ने कहा कि डीईओ कार्यालय में बुधवार से परीक्षा सामग्री वितरण के लिए उपलब्ध रहेगी। बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को बुधवार को परीक्षा सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया है। कहा है कि प्राचार्य डीईओ कार्यालय से स्वयं या प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लेंगे। बोर्ड ने केन्द्राधीक्षकों को प्राप्ति के बाद अनिवार्य रूप से उसका मिलान करने को कहा है। अगर प्राप्त परीक्षा सामग्री में कोई सामग्री नहीं मिली हो, तो इसकी सूचना अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देते हुए परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक के मोबाइल नंबर 9006254153, उप परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक: 7061281841, प्रशासनिक सह प्रभारी पदाधिकारी भंडार (उच्च माध्यमिक) 9431483830 या प्रशाखा पदाधिकारी केन्द्रीय (उच्च माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9905353078 पर सूचित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।