Tragic Drowning Incident in Jhinkpani 40-Year-Old Ramja Purti Loses Life झींकपानी : नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Drowning Incident in Jhinkpani 40-Year-Old Ramja Purti Loses Life

झींकपानी : नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

चाईबासा के टूटूगुटु कसिया गांव के 40 वर्षीय रमजा पूर्ति की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। वह मंगलवार को नदी में स्नान करने गया था और वापस नहीं लौटा। बाद में गांव के एक व्यक्ति ने उसे पानी में डूबा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 30 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
झींकपानी : नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

चाईबासा। झींकपानी के टूटूगुटु कसिया गांव निवासी 40 वर्षीय रमजा पूर्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में रमजा गांव के नदी में स्नान करने के लिए गया था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब गांव के एक व्यक्ति शौच के लिए नदी के पास गया तो उसे पानी में डूबा पाया। इसके बाद गांव वालों को घटना की सूचना दी गई। मृतक के परिजन नदी से उसे निकाल कर तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब वह दोपहर में नदी स्नान करने के लिए गया था तो उस समय नदी में कोई नहीं था। स्नान करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।