Fatal Accident in Meerut Bullet Rider Killed by Speeding Oil Tanker तेल टैंकर से कुचलकर बाईक सवार की मौत-फोटो, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFatal Accident in Meerut Bullet Rider Killed by Speeding Oil Tanker

तेल टैंकर से कुचलकर बाईक सवार की मौत-फोटो

Meerut News - मेरठ के परतापुर बाईपास पर डुंगरावली गांव के सामने एक तेज रफ्तार तेल टैंकर की टक्कर से बुलट सवार युवक ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
तेल टैंकर से कुचलकर बाईक सवार की मौत-फोटो

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव के सामने तेज रफतार तेल टेंकर की टक्कर से बुलट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना पर पहुॅची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया जहंा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक के जेब से मिले कागजात ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी ऋषभ 24 पुत्र संदीप मंगलवार दोपहर कंकरखेडा में किसी काम से आया था। मंगलवार शाम ऋषभ काम पुरा करने के बाद वापस साहिबाबाद के लिए जा रहा था। जैसे ही वह डुंगरावली गांव के पास शनिदेव मंदिर के सामने पहुॅचा तो हरिद्धार से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफतार कार ने पीछे से बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बुलेट सवार युवक बुलेट से उछल कर सडक पर काफी दूर जा गिरा। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफतार इंडियन आयल के टैंकर ने बुलेट सवार को कुचल दिया। लोगो की भीड को एकत्र होता देखकर कैंटर चालक कैंटर छोडकर मौके से फरार हो गया। वही कैटर के परिचालक को भीड ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। राहगीरो की सुचना पर पहुॅची परतापुर पुलिस ने बुलेट सवार युवक को गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक की जेब से मिले कागजात और मोबाईल नंबर से परिजनो से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी। परतापुर इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि कैंटर परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है परिजनों के आने के बाद उनकी तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।