Akshaya Tritiya Shoppers Flock to Khunti Market for Jewelry and Bikes अक्षय तृतीया को लेकर खूंटी बाजार में रौनक, आभूषण और बाइक की एडवांस बुकिंग तेज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAkshaya Tritiya Shoppers Flock to Khunti Market for Jewelry and Bikes

अक्षय तृतीया को लेकर खूंटी बाजार में रौनक, आभूषण और बाइक की एडवांस बुकिंग तेज

खूंटी बाजार में अक्षय तृतीया को लेकर जबरदस्त रौनक है। लोग ज्वेलरी और बाइक्स की खरीदारी कर रहे हैं। सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण हल्के वजन के आभूषणों और चांदी की ज्वेलरी की मांग बढ़ी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया को लेकर खूंटी बाजार में रौनक, आभूषण और बाइक की एडवांस बुकिंग तेज

खूंटी, संवाददाता। बुधवार को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया को लेकर खूंटी बाजार में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। अक्षय तृतीया को शुभ और फलदायी तिथि माना जाता है और इस दिन की गई खरीदारी को दीर्घकालिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसी मान्यता को लेकर लोगों में खरीदारी की होड़ मची हुई है। शहर के ज्वेलरी शॉप और वाहन शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। कई ग्राहकों ने पहले से ही अपनी पसंद की ज्वेलरी और बाइक की एडवांस बुकिंग कर रखी है। ज्वेलरी शॉप में भीड़, हल्के वजन के आभूषणों की मांग:

सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही अच्छी खासी चहल-पहल दिखी। जयंत ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जयंत लाल ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर शोरूम में ग्राहकों की पसंद के अनुरूप लेटेस्ट डिजाइन के आभूषण मंगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण इस बार लाइटवेट ज्वेलरी की मांग ज्यादा है। कई ग्राहकों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग कराई है।

कस्तूरी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विश्वजीत लाल ने भी बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। शादी-ब्याह के लगन के कारण भी बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अब सोना, चांदी के अलावा छोटे हीरे के ज्वेलरी की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं।

चांदी की ज्वेलरी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद:

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष सोने की कीमत में वृद्धि के कारण चांदी की ज्वेलरी की मांग में इजाफा देखने को मिलेगा। चांदी के झुमके, पायल, बिछिया, अंगूठी आदि की बिक्री तेज हो रही है। व्यापारी मानते हैं कि इस बार चांदी के उत्पादों की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो सकती है।

बाइक शोरूम में भी एडवांस बुकिंग:

वाहन बाजार में भी अक्षय तृतीया को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज होंडा के प्रोपराइटर अभिषेक सोनी ने बताया कि शादी-ब्याह वाले घरों में तो बाइक खरीदी जा ही रही है, लेकिन जिनके यहां विवाह नहीं है, वे भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नई बाइक खरीदने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सात ग्राहकों ने बाइक की एडवांस बुकिंग कर ली है। होंडा की शाइन 100 की खरीद पर 5100 रुपये की छूट और प्रत्येक खरीद पर एक हेलमेट मुफ्त देने की योजना रखी गई है। साथ ही 4999 रुपये के डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की भी सुविधा दी जा रही है।

टीवीएस में भी आकर्षक ऑफर्स:

मुस्कान टीवीएस के प्रोपराइटर सुरेश मिश्रा ने बताया कि टीवीएस के कई नए मॉडल बाजार में लाए गए हैं। अक्षय तृतीया के अवसर पर बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को विशेष ऑफर्स दिए जाएंगे। साथ ही शुभ मुहूर्त में डिलीवरी देने की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग परंपरा अनुसार नई चीजें शुभ समय पर खरीद सकें।

कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद:

व्यापारियों का मानना है कि अक्षय तृतीया धनतेरस के बाद सबसे अधिक बिक्री वाला दिन होता है। इस बार लग्न का समय और बाजार में सकारात्मक माहौल को देखते हुए सभी व्यापारियों को पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर बिक्री की उम्मीद है। हालांकि, सोने की कीमतों में वृद्धि ने कुछ हद तक ग्राहकों को प्रभावित किया है, लेकिन लाइटवेट और चांदी के विकल्प इस कमी को भरते दिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।