Safety Concerns Raised Over New Overbridge at NH-29 in Mau भीटी ओवरब्रिज के समीप सड़क ऊंची होने से परेशानी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSafety Concerns Raised Over New Overbridge at NH-29 in Mau

भीटी ओवरब्रिज के समीप सड़क ऊंची होने से परेशानी

Mau News - मऊ के भीटी में बने नए ओवरब्रिज पर सड़क पटरी काफी ऊँची है, जिससे वाहन चालकों को हादसों का डर है। स्थानीय निवासियों ने उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस स्थान पर मिट्टी डलवाकर इसे सुरक्षित बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 April 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
भीटी ओवरब्रिज के समीप सड़क ऊंची होने से परेशानी

मऊ। शहर के बीच से निकले पुराने एनएच-29 मार्ग पर भीटी में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। इस ओवरब्रिज पर भीटी की तरफ उतरने पर सड़क पटरी से काफी ऊंची है। ऐसे में ब्रिज से उतरकर बाए तरफ जाने वाले वाहनों को हादसे का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस स्थान पर मिट्टी डलवाने की मांग की है। बलिया मोड़ से जब बाइक सवार और अन्य वाहन ओवरब्रिज से होकर भीटी की तरफ जाते हैं, तो ब्रिज के अंतिम छोर से दाए साइड एक मार्ग समीप के मोहल्ले में जाता है। ऐसे में इस मोहल्ले में जाने वाले लोग ब्रिज से उतरने के साथ ही तुरंत अपना वाहन मोड़ते हैं, जबकि यहां सड़क की पटरी नहीं होने से सड़क जमीन से लगभग तीन फीट ऊंची है। ऐसे में वाहन घुमाते समय यदि वाहन चालक थोड़ी सी भी चूक करता है तो वह अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल हो जाता है, जबकि यहां कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस स्थान पर मिट्टी आदि डालकर सुविधाजनक बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की घटना न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।