औराबारी गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क होगी अतिक्रमण मुक्त
बाराहाट निज प्रतिनिधि औराबारी गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क अतिक्रमण मुक्त होगी ।इसके लिए

बाराहाट निज प्रतिनिधि औराबारी गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क अतिक्रमण मुक्त होगी ।इसके लिए वकायदा प्रशासनिक स्तर पर काम शुरू हो गया है।इसके लिए मंगलवार को अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं संबंधित पंचायत केराजस्व कर्मचारी के अलावाअचल अमीन ने पहुंचकर स्थिति का जांच पड़ताल किया।जिसमें अधिकारी ने पाया कि ग्रामीणों के द्वारा गांव पहुंचने वाली ग्रामीण सड़क का अतिक्रमण करके रखा है ।जिससे पानी का निकासी अवरोध हो गया है ।और आने जाने वाले रास्ते पर पानी का जमा होता है ।जिससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है।जानकारी हो की 2 दिन पूर्व नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे बाकाविधायक रामनारायण मंडल से ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी।जिसके बाद विधायक श्री मंडल ने तत्काल मौके से ही संबंधित अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी ।जिसके बाद अधिकारियों के द्वारा यह कदम उठाया गया है ।इस संबंध में अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गांव पहुंचकर अतिक्रमण की समस्या की जांच पड़ताल की गई। संबंधित व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई है ।कि वह तत्काल अपने अतिक्रमण को हटा लें ।आम लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो ।अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।