Men s National Tennis Tournament in Dhanbad from May 2-9 Sponsored by BCCL ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट दो से धनबाद में, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMen s National Tennis Tournament in Dhanbad from May 2-9 Sponsored by BCCL

ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट दो से धनबाद में

धनबाद में 2-9 मई तक मेन्स नेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है और इसका प्रायोजन बीसीसीएल द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट दो से धनबाद में

धनबाद ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से आगामी 2-9 मई तक धनबाद में मेंस नेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी धनबाद टेनिस संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का प्रायोजक बीसीसीएल है। झारखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित आठ दिवसीय प्रतियोगिता की मेजबानी में धनबाद टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग सौ पुरुष टेनिस खिलाडी भाग लेंगे। कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद क्लब परिसर में होगा। इसी क्रम में मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्णा रमैया ने प्रतियोगिया का टी-शर्ट का अनावरण किया गया। मौके पर झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।