तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने से जबर्दस्त भिड़ंत, एक गंभीर घायल
Rampur News - मंगलवार सुबह दीपू अपनी पत्नी डिम्पल के साथ ससुराल अमरोहा जा रहा था, तभी तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने टक्कर मार दी। दीपू गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पल्सर सवार मौके से फरार हो...

मंगलवार की सुबह नगर के मुख्य बाजार निवासी दीपू बाइक से पत्नी डिम्पल के साथ अपनी ससुराल अमरोहा जा रहा था। पुलिस चौकी से आगे कुछ दूर पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दीपू पत्नी सहित सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के बाद पल्सर सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। सड़क पर गिरने से दीपू के सिर में गहरी चोट लगने से खून की धार बहने लगी। जबकि पत्नी मामूली चोटिल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने पल्सर बाइक को कब्जे में लिया है। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।