डीएम ने दिया समस्याओं के समाधान का अश्वासन
Amroha News - अमरोहा। डीएमनिधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि पत्रकारों व जिला प्

डीएमनिधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि पत्रकारों व जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति के माध्यम से पत्रकारों की समस्यायों का समाधान किया जाता है। बैठक में पत्रकार कालोनी, लाइब्रेरी, आयुष्मान कार्ड, नशे के खिलाफ अभियान, डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई, गंगा तिगरी मेले में कैंप की व्यवस्था आदि मुद्दे उठाए गए। इस पर डीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।